बीकानेर। बीकानेर समाचार पत्र वितरक संघ ने केंद्रीय कानून व ससंदीय कार्य और संस्कृति मंत्री श्री अर्जुराम जी मेघवाल साहब को शोल , श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया केंद्रीय मंत्री जी ने समाचार पत्र वितरकों की समस्या के बारे जाना व समाधान करने का भरोसा दिलाया यूनियन अध्यक्ष पुखराज स्वामी ने उनका आभार प्रकट किया कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भवरलाल शहू, सरंक्षक सिराजुद्दीन कोहरी, कोषाध्यक्ष बालेंद्रसिंह, सचिव नवलसिंह, संघटन मंत्री घनश्याम तंवर, मंत्री उष्मान अली, मकबूल आदि ने मंत्री जी का स्वागत किया।
0 Comments