बीकानेर। पुलिस कस्टडी के दौरान चोरी के आरोपी के बस से कूदकर भागने के दौरान चोट लगने और फिर मौत हो जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल यह मामला बीकानेर और नागौर से जुड़ा है। युवक राजू बावरी चोरी के मामले में आरोपी था और बीकानेर में फरारी काट रहा था। इसी दौरान युवक जसरासर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मेड़ता पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद दो जवान आरोपी को लेने आए और रोडवेज बस से उसे ले जा रहे थे। इसी दौरान नागौर के मूंडवा मेंजब बस धीरे हुई तो आरोपी युवक बस से कूद गया। कूदने की वजह से उसे गंभीर चोटें आयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर में आरोपी युवक की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। परिजनों ने अब पुलिस के जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इसको लेकर आरएलपी भी परिजनों के समर्थन में उतर आई है।
पीबीएम मोर्चरी के आगे आरएलपी से मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी सहित आर एलपी नेता धरने पर बैठ गए हैं। विधायक बावरी का कहना है कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। मूंडवा से अजमेर जोधपुर पास में है घायल को वहां न ले जाकर बीकानेर लाया जाना पुलिस की कार्यशैली पर कहीं न कहीं संदेह पैदा करता है। मृतक के परिजनों पर पोस्टमार्टम के लिए दबाव बनाया गया। आर एलपी नेता विजयपाल बेनीवाल ने बताया कि गहलोत सरकार अपनी छवि बनाने में लगी है लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटनाएं होना सरकार की मनसा पर सवालिया निशान खड़ा करती है। हमारी मांग है कि इस पूरे मामले की तत्काल न्यायिक जांच करवाई जाए और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। जब तक मृतक को न्याय नहीं मिलेगा हमारा धरना जारी रहेगा।
0 Comments