Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

फिर चला खाकी का एक्शन: रोहित गैंग, नामी हिस्ट्रीशीटरों सहित 30 से अधिक अपराधी गिरफ्तार

India-1stNews




पुलिस ने रेंज के 4 जिलों में दी दबिश

871 पुलिसकर्मियों की 235 टीम ने मारी रेड

रेंज में 927 जगह से 381 अपराधी पकड़े



बीकानेर पुलिस ने आज जिलेभर में बड़ी कार्रवाई की है। आईजी बीकानेर ओमप्रकाश और एसपी तेजस्विनी गौतम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान एरिया डॉमिनेंस के तहत कार्रवाई की गयी है। आज कोटगेट,मुक्ताप्रसाद,देशनोक थानों द्वारा कार्रवाई की गयी।

कोटगेट थाना क्षेत्र से जुड़ी कार्रवाई-



कोटगेट पुलिस ने थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। टीमों ने कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट के आरोपी शामिल है। वहीं अभियान के दौरान सात हिस्ट्रीशीटर को भी चैक किया गया। पुलिस टीमों ने अलग-अलग दबिश देकर आम्र्स एक्ट में चालानशुदा गैरसायलान सिंकदर अली पुत्र मुस्ताक अली निवासी धोबी तलाई, अमन खान पुत्र अयूब खान निवासी धोबी तलाई, साजिद पंवार पुत्र मो. मजीद निवासी रानी बाजार, सलमान पंवार पुत्र मंजूर अली निवासी रानी बाजार को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस टीम ने मॉर्डन मार्केट के रहने वाले दुष्यंत पुनिया, जेएनवीसी थाना क्षेत्र के राकेश वाल्मीकि, पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले बालकिशन पुत्र पीरूराम भाटी, हाल हीरालाल मॉल के रहने वाले सुमित दास,रोशनी घर चौराहा के रहने वाले मोहित वाल्मीकी, चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर के रहने वाले मो. असरफ, गोगागेट के रहने वाले नवरत्न पुत्र खींयराम नायक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने सुशील कुमार, संजय उर्फ संजू, जितेश मोदी, मो. अयूब को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट के मामलों में आदतन अपराधी सिंकदर अली की हिस्ट्रीशीटर तैयार कर आदेश के लिए एसपी कार्यालय भी भिजवाई गयी है।

मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की कार्रवाई-



मुक्तप्रसाद थाना क्षेत्र की टीम ने थानाधिकारी नगर चंदन प्रकाश के नेतृत्व में 15 पुलिसकर्मियों की तीन टीमों का गठन कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो को निरूद्ध किया है। पुलिस टीम ने स्मैक के लिए पैसे मंगने के एक मामले में कार्रवाई करते हुए हिरणबाजों की मस्जिद के रहने वाले समीर, हीरा पीरा स्कूल के पीछ के रहने वाले सन्नी यादव उर्फ आकाश, सर्वोदय बस्ती निवासी विश्वजीतसिंह, विजय बारूपाल को गिरफ्तार किया है। वहीं दो नाबालिगों को निरूद्ध किया है। पुलिस ने शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पप्पु राजवंशी, हरिश कुमार, शाहरूख खान, शाहनवाज को गिरफ्तार किया है।


देशनोक पुलिस की कार्रवाई-



देशनोक पुलिस ने थानाधिकारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए कई युवको को गिरफ्तार किया है। जिनमें कई आदतन अपराधी भी शामिल है। पुलिस टीम ने 10 अगस्त को नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करने के मामले में जांच करते हुए हनुमानगढ़ के रहने वाले हड़मान पुत्र कालूराम नायक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस टीम ने अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर तलवार लेकर घूम रहे महावीर बस्ती निवासी नरेश पुत्र रामेश्वरलाल ढोली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सक्रिय बदमाश और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य हरिराम उर्फ हरिया को संभावित ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान व बीकानेर के कई थानों में प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने सक्रिय हिस्ट्रीशीटर बरसिंहसर निवासी सुखराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरिराम से एक बिना नम्बरी पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया है। पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचा रहे ओमदान, रामलाल, प्रेमाराम, श्रवण, मघाराम, मुन्नीराम को पांबद करवाया है।

Post a Comment

0 Comments