बीकानेर@ नोखा में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। माडिया के पास हुए इस हादसे में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें हिम्मटसर निवासी शिक्षक संपत मांझू (35) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में पूगल निवासी शिवलाल नाई और माडिया निवासी गंगाविशन बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पहले नोखा के बागड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक शिक्षक नोखा से अपने गांव हिम्मटसर की ओर जा रहा था, जबकि दोनों घायल नोखा की तरफ आ रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिलें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 Comments