बीकानेर के लूणकरणसर में पराली के बंडलों से भरी एक ट्रॉली में आग लग गई। पराली जलकर राख हो गई। आगजनी की घटना मंगलवार सुबह लगभग पौने नौ बजे शेखसर गांव के जीएसएस से आगे धीरदान रोड की है।
शेखसर निवासी रामनिवास गोदारा ने बताया- पराली की गांठों से लदी ट्रॉली धीरदान की तरफ जा रही थी। शेखसर गांव के पास सड़क से गुजर रहे बिजली के तारों से ट्रॉली के टकराने के बाद पराली की गांठों में आग लग गई। गांव के पास ही पराली में आग लगने से गांव के लोग दौड़कर पहुंचे।
ट्रैक्टर-ट्रॉली जले
युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए सबसे पहले ट्रॉली से ट्रैक्टर को अलग किया। इसके बाद पानी टैंकरों से ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। ट्रॉली और पराली जलकर खाक हो गई। सूचना पर सरपंच सीताराम गोदारा, रामकिशन गोदारा, पतराम सियाग, सोहन मेघवाल, बजरंग मेघवाल सहित शेखसर के युवाओं ने हर संभव मदद की।
सड़क पर खड़े रहते पराली से भरे वाहन
ग्रामीणों का कहना है कि लूणकरणसर कस्बे में प्रशासन की अनदेखी के चलते हादसे की आशंका बनी रहती हैं। कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर किसान छात्रावास के पास दिनभर पराली से भरे वाहन खड़े रहते हैं। एक ओर तो इन वाहनों के चलते सर्विस रोड पर जाम लगा रहता है।
वहीं सड़क के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली तार होने के चलते आगजनी की घटना होने पर क्षेत्र में बड़ा नुकसान हो सकता है। जहां पराली भरे वाहन खड़े रहते हैं। उससे मात्र 70 मीटर दूर पेट्रोल पंप और बस स्टैंड होने से बड़ा हादसा हो सकता था।
0 Comments