बीकानेर@ मणिकर्णीका आर्ट गैलरी झांसी, उत्तरप्रदेश की ओर से आयोजित 72वां फ्यूचर स्टार आर्टिस्ट, राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में कई राज्यों के आर्टिस्ट ने अपनी पेंटिंग कलकृतियाँ ऑनलइन प्रेषित की, बीकानेर के वरिष्ठ चित्रकार एस कुमार हटीला ने अपनी पेंटिंग प्रेषित की, जिसे स्वर्ण पदक अवार्ड घोषित करते हुए, स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। चित्रकार एस कुमार हटीला ने राष्ट्रभक्त अभिनेता मनोज कुमार की पेंटिंग बना कर भेजी थी। इस पेंटिंग को पाठके के साथ सांझा करते हुए आर्टिस्ट एस कुमार ने बताया की भविष्य में भी इस प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रतियोगिता में अपनी पेंटिंग भेजते रहेंगे। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक मिलने से उत्साहित एस कुमार ने भविष्य में भी बीकानेर और राज्य का नाम रोशन करने का संकल्प लिया है।
0 Comments