राजस्थान के जैसलमेर में बुजुर्ग के साथ खुलेआम अश्लील वीडियो बनाने वाली युवती ने UP के नामी कॉलेज से B.Tech. की पढ़ाई की थी। वह सॉफ्टवेयर कंपनी में 25 लाख रुपए सालाना पैकेज पर जॉब कर रही थी। कंपनी में नौकरी के दौरान बिहार के रहने वाले युवक के संपर्क में आई। दोनों लिव-इन में रह रहे थे। महंगे शौक पूरे करने और करोड़ों रुपए कमाने की चाहत में पोर्न इंडस्ट्रीज में कूद पड़े।
इसकी शुरुआत 3 साल पहले थाइलैंड ट्रिप के दौरान हुई। यहां अलग-अलग पुरुषों के साथ युवती ने बिना कपड़ों के अश्लील हरकत की थी। उसकी इस हरकत को उसके लिव-इन पार्टनर ने हिडन कैमरे से कैद किया। चेहरे ब्लर कर इन वीडियो को एक विदेशी साइट पर बेचा, तो कुछ ही दिन में लाखों रुपए की कमाई होने लगी।
इसी लालच के बाद दोनों ने राजस्थान की 10 लोकेशन पर ऐसे ही वीडियो शूट करने का प्लान बनाया था। इससे पहले ही जैसलमेर पुलिस ने दोनों को नोएडा में इनके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।
सबसे पहले जानते हैं क्या है मामला?
4 मई को जैसलमेर के एक बुजुर्ग का एक वीडियो सामने आया था। वह सड़क से सटे खेत में बकरियां चरा रहे थे। तभी उस सुनसान सड़क पर कार में बैठी एक लड़की बुजुर्ग को आवाज लगाकर अपने पास बुलाती है। उसने अपने शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं पहन रखा था। लड़की बुजुर्ग से बात करते करते अश्लील हरकतें करने लगती है। करीब 2.09 मिनट और 2.30 मिनट के वीडियो 4 मई को सामने आने के बाद बुजुर्ग के परिवार वाले तनोट (जैसलमेर) थाने में उसी दिन मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती को नोएडा के एक फ्लैट से डिटेन कर थाने लेकर आई।
B.Tech. के बाद सालाना 25 लाख का पैकेज
पुलिस की गिरफ्त में आई लड़की और उसका दोस्त दोनों ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। युवक वैशाली (बिहार) का रहने वाला है। युवती ललितपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है। लड़की ने उत्तर प्रदेश के एक नामी इंजीनियरिंग कॉलेज से B.Tech. की पढ़ाई की। डिग्री पूरी होते ही दिल्ली की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट हो गया। इसमें उसे 25 लाख रुपए का पैकेज ऑफर हुआ था।
युवक ने दिल्ली में ही इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की। उसका भी उसी कंपनी में प्लेसमेंट हुआ था। दोनों एक ही कंपनी में काम करने के दौरान संपर्क में आए। नोएडा में फ्लैट लेकर लिव-इन में रहने लगे। तीन साल से लगातार पोर्न वीडियो बनाकर बेच रहे थे।
लिव-इन पार्टनर के साथ बनाए वीडियो, लाइक नहीं मिले तो थाईलैंड-सिंगापुर गए
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों अपने महंगे शोक पूरे करना चाहते थे। विदेश में घूमना चाहते थे। नौकरी के साथ-साथ मोटी कमाई के लिए दोनों ने अपने फ्लैट पर ही अपने अश्लील वीडियो बनाने शुरू किए। उन्हें विदेशी पोर्न साइटों पर अपलोड किया। लेकिन ज्यादा लाइक नहीं आए।
इसके बाद लड़की ने एक साल पहले पब्लिक प्लेस में अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो शूट किया था। उस वीडियो को अपलोड करते ही लाखों लोगों ने उस पर लाइक किया। विदेशी पोर्न साइट पर फॉलोअर्स की संख्या अचानक बढ़ने लगी। चूंकि दिल्ली-नोएडा जैसे शहर में पब्लिक एरिया पर ऐसे वीडियो शूट करने पर कानूनी शिकंजा कसने का डर था। ऐसे में दोनों ने बैंकॉक-थाईलैंड और सिंगापुर की ट्रिप प्लान की।
थाईलैंड में युवती ने सार्वजनिक स्थानों पर कई पुरुषों के साथ अश्लील हरकत करते हुए कई वीडियो बनाए। इन सभी वीडियो को उसके लिव-इन पार्टनर ने ही अपने कैमरे से शूट किया था। वीडियो में डिजिटल फिल्टर का इस्तेमाल कर आवाज बदलते, अपने चेहरे ब्लर करते, उसके बाद विदेशी पोर्न साइटों पर अपलोड करते थे। इससे दोनों ने रातों-रात मोटी कमाई होने लगी। इन पैसों से दोनों ने सिंगापुर में खूब ऐश की। पुलिस को पोर्न साइट पर बनी आईडी में बैंकॉक और थाईलैंड में बनाए वीडियो भी मिले हैं।
जनवरी में बनाया राजस्थान के 10 से ज्यादा शहरों का प्लान
विदेश से लौटने के बाद नए वीडियो शूट करने के लिए ऐसे टूरिस्ट पैलेस की जरूरत थी, जहां सुनसान जगह मिल सके। ऐसे में दोनों ने जनवरी 2025 में राजस्थान की 10 से ज्यादा लोकेशन पर ऐसे अश्लील वीडियो बनाने का प्लान बनाया। दोनों अपनी कार से जनवरी में पहले जयपुर आए। इसके बाद भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसी जगहों पर घूमे।
5 लोकेशन पर शूट किए 20 से ज्यादा वीडियो, 3 रिलीज किए
दोनों के मोबाइल व अन्य सामान को पुलिस ने जब्त किया था। जांच की गई तो पूरा मोबाइल अश्लील वीडियो से भरा पड़ा था। इसमें राजस्थान में शूट किए गए 20 से ज्यादा वीडियो मिलने की आशंका है। इन वीडियो की एफएसएल जांच करवाई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, जैसलमेर के तनोट से पहले कुलधरा, सम सैंड ड्यून्स, दौसा और भरतपुर की लोकेशन पर भी वीडियो बना चुके थे। इन वीडियो को रिलीज भी कर दिया था। जयपुर, रणथंभौर, सरिस्का की लोकेशन पर वीडियो बनाने का प्लान था।
सबसे पहले दौसा में गन्ना जूस वाले का वीडियो
लड़की ने राजस्थान में सबसे पहला वीडियो दौसा में शूट किया था। लड़की कार में बैठी थी। रास्ते में एक जगह रोककर वह सड़क किनारे ठेला लगाकर बैठे गन्ना ज्यूस वाले को बुलाती है। उससे दौसा का रास्ता पूछती है। बातों में उलझाकर उसे अपने साथ अश्लील हरकत करने का ऑफर देती है। इसका पूरा वीडियो युवती ने विदेशी साइट पर अपलोड किया था।
दूसरा वीडियो भरतपुर में
दौसा के बाद युवती ने भरतपुर में एक हेरिटेज साइट (किला) पर दूसरा वीडियो बनाया था। इसमें युवती ने वहां के गार्ड को शिकार बनाया। दौसा और भरतपुर में शूट किए गए दोनों वीडियो में युवती ने खुद के साथ-साथ जूस वाले और गार्ड के चेहरे को भी ब्लर रखा था।
जैसलमेर में बुजुर्ग को बनाया शिकार, चेहरा तक दिखाया
तनोट थाना पुलिस को पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन लोगों ने एक दिन तो जैसलमेर के सभी रास्तों को देखा। उन्हें पता चला कि जैसलमेर से तनोट तक जाने वाली सभी सड़कें पूरी तरह से सूनी रहती हैं। इस सड़क पर उन्हें वीडियो बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके बाद दोनों ने अपने वीडियो के लिए रूट चार्ट बनाया और निकल गए। रास्ते में 70 साल के एक बुजुर्ग को बकरियां चराते हुए देखा तो बातचीत के बहाने अपनी कार के पास बुलाया। इस पूरे वीडियो में युवती ने अपना चेहरा तो ब्लर कर लिया, लेकिन बुजुर्ग की पहचान उजागर कर दी।
बुजुर्ग से पहले कुलधरा में भी बनाया था वीडियो
लड़की के साथी ने पुलिस को बताया कि वह जैसलमेर से कुलधरा होते हुए तनोट तक के रास्ते पर घूमे थे। सबसे पहले कुलधरा ही गए थे। वहां भी लड़की ने बकरी चराने वाले एक युवक के साथ वीडियो बनाए थे। इसके अलावा एक और लोकेशन पर भेलपुरी बेचने वाले के साथ भी वीडियो बनाया था। ये दोनों ही वीडियो रिलीज नहीं किए।
युवक एक कैमरा हाथ में और दूसरा रखता था हिडन
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि युवती के सारे वीडियो वह खुद ही शूट करता था। युवक एक कैमरा अपने हाथ में रखता था। वहीं दूसरा हिडन कैमरा अपनी जेब में रखता था। जिन लोगों को शिकार बनाना होता था, उनके सामने हाथ वाला कैमरा नीचे रखकर, विश्वास दिलाता था कि देखो कोई वीडियो नहीं बना रहा। जैसे ही कोई अश्लील हरकत होती, उसे हिडन कैमरे से पूरा शूट करता था।
24 घंटे में लाखों लोगों ने वीडियो किया था डाउनलोड
युवती ने अपने टूर का तीसरा कंटेंट जैसलमेर के बुजुर्ग का डाला था। इस वीडियो को कई साइट ने महंगे दामों में खरीदा था। इसके साथ ही करीब 24 घंटे में लाखों लोगों ने इस वीडियो को डाउनलोड कर अलग-अलग साइट पर अपलोड किया था। हालांकि लड़की ने तीन दिन बाद अपनी आईडी से बुजुर्ग सहित सभी वीडियो का डिलीट कर दिया था।
सम पुलिस थाने के अधिकारी सुरजाराम ने बताया कि तनोट क्षेत्र में बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाने के मामले में दोनों को आईटी एक्ट के तरह गिरफ्तारी की थी। दोनों के पास से बरामद मोबाइल में कई अश्लील वीडियो मिले हैं। इन सभी वीडियो को जांच के लिए एफएसएल को भेजा गया है।
बिजनेस फैमिली से नाता, लड़की को जमानत मिली
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई युवती और युवक दोनों ही अच्छे परिवार से नाता रखते हैं। युवती के पिता यूपी में व्यापारी हैं। वहीं युवक के पिता दिल्ली में ही प्राइवेट काम करते हैं। इन दोनों को कंपनी में पैकेज मिलने के बाद यह एक साथ फ्लैट में रह रहे थे। पुलिस ने इन दोनों के परिवार वालों को भी इस बारे में सूचना दी। परिजनों को दोनों द्वारा इस तरह के वीडियो बनाने की कोई जानकारी नहीं थी। 14 मई को लड़की को जमानत मिल गई है।
0 Comments