बीकानेर@ गंगाशहर थाना क्षेत्र के मोहता सराय में देर रात एक दुकान की छत गिर गई। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसा देर रात 2.30 बजे के आसपास हुआ। जिसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। दुकान मालिक मनोज अग्रवाल ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी, जिसके बाद वे यहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गंगा शहर पुलिस मंगलवार को मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार हादसा में दुकानदार को करीब पांच लाख रुपए का समान बर्बाद हो गया। दुकानदार ने गंगाशहर पुलिस थाने में परिवाद दर्ज करवाया है।
0 Comments