Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन का कल अंतिम दिन

India-1stNews





मदान मार्केट हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के बच्चों के लिए विशेष प्रावधान

बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्था व स्वर्णकार  समाज के सहयोग से आर्थिक रूप से पिछड़े समाज के मेधावी विद्यार्थियों के लिए मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के हुए चुनाव में जीत के पश्चात अध्यक्ष मनीष लांबा के द्वारा स्वर्णकार समाज के नर्सरी से कॉलेज तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति के संदर्भ में की गई घोषणा के तहत लगातार दूसरे वर्ष मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति  जारी की जा रही है। जिसके आवेदन 25 जून की शाम तक किए जा सकते हैं। 

अध्यक्ष मनीष लांबा ने बताया कि समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति योजना पिछले वर्ष इस आधार पर चालु की गई थी कि कोई भी विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न हो पाए।  इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस वर्ष  महंगाई को देखते हुए छात्रवृत्ति राशि में 10% की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही हाल ही में मदान मार्केट हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के सभी बच्चों के लिए पात्रता के नियमो मे कोई बाध्यता नहीं होंगी उनके आवेदन तुरंत स्वीकार किये जायेंगे। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों के लिए पात्रता मापदंड में  कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी का A / B ग्रेड से उत्तीर्ण, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी का 75%,कॉलेज शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए 60%  अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। मदन लावट ने बताया कि  जरुरतमंद विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ ही बीकानेर शहरी क्षेत्र का निवासी होना आवश्यक होगा। जयकिशन रोड़ा ने बताया कि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ नवीनतम अंकतालिका,आधार कार्ड की फोटो स्टेट,बैंक डायरी का प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति के साथ ही मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आवेदन पत्र  25 जून की शाम तक जमा करवाना अनिवार्य है। 

प्रति विद्यार्थी अधिकतम छात्रवृत्ति  नर्सरी से कक्षा 5 तक रु. 550/- प्रतिमाह, कक्षा 6 से 8 तक रू. 700/- प्रतिमाह, कक्षा 9 से 10 तक रू. 900/- प्रतिमाह, कक्षा 11 से 12 तक रू. 1100 प्रतिमाह, स्नात्तक स्तर के लिये रू. 1300/- प्रतिमाह, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु रू. 1650/- प्रतिमाह सीधे विद्यालय/संस्था के खाते में डाली जायेगी एवं 10 माह की छात्रवृत्ति देय होगी। आवेदन फॉर्म 99284 90478 नंबर पर कॉल करके या मदन गोपाल लावट, शिवकमल जोड़ा, श्रवण कुकरा अथवा मनीष लांबा के निवास स्थान से प्राप्त किए जा सकते है।

Post a Comment

0 Comments