बीकानेर@ रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटा हुआ शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना जामसर थाना क्षेत्र की है। जहां 27 जुलाई की रात को जामसर पावर हाउस के पास रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन से कटा हुआ शव मिला। मृतक की पहचान नया दरवाजा नागौर निवासी रामस्वरुप (63) पुत्र गंगाराम के रूप में हुई। इस संबंध में मृतक के पुत्र दिनेश परिहार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता रामस्वरुप की जामसर पावर हाउस के पास मृत्यु हो गई, जिनका शव रेल्वे ट्रेक पर पड़ा था, जो ट्रेन से कटा हुआ था। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
0 Comments