बीकानेर@ कोटगेट पुलिस ने 10 जुलाई एक मामले में एक महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । अब तक मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को परिवादिया कमला देवी पत्नी ताराचंद बावरी निवासी पटेल नगर पवनपुरी में थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि डीआरएम ऑफिस के आगे से जा रही थी। इस दौरान पीछे से आए दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार उसके गले में पहनी सोने की चेन को तोड़ लिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अलग-अलग क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज और सूचनाओं का संकलन करते हुए चेन स्नेचिंग वारदात में राहुल उर्फ कालू पुत्र राजेंद्र भार्गव उम्र 29 साल रायसिंह नगर निवासी और अजय कुमार पुत्र किशन लाल जाती मिरासी निवासी श्रीगंगानगर इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
0 Comments