बीकानेर@ नोखा के जिला अस्पताल में एक नवजात की मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर गुरुवार को महावीर भार्गव नाम का युवक जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गया। घटना भाटों के बास क्षेत्र में हुई।
मामले की जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल में एक प्रसूता को इंजेक्शन देकर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया था। परिजनों का आरोप है कि रेफर के दौरान चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई।
पीड़ित परिवार पिछले एक माह से धरना प्रदर्शन कर रहा है। उनकी मुख्य मांग है कि अस्पताल के दोषी नर्सिंग कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया जाए और परिवार को मुआवजा दिया जाए। टंकी पर चढ़े महावीर भार्गव ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वह नीचे नहीं उतरेगा।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी अमित स्वामी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। धरनास्थल पर परिजन व अन्य विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दूसरी बार है जब महावीर टंकी पर चढ़ा है। इससे पहले 17 जून को भी वह एक अन्य युवक के साथ टंकी पर चढ़ा था। तब प्रशासन ने समझाइश के बाद उन्हें नीचे उतार लिया था।
0 Comments