"फोटोग्राफी सिर्फ तस्वीर नहीं, बल्कि समय का दस्तावेज़ होती है। बीकानेर के फोटोग्राफरों ने शहर की संस्कृति और इतिहास को दुनिया तक पहुँचाया है।" – हेमंत शर्मा, आईजी बीकानेर रेंज
दिनेश गुप्ता को मिला राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल
शहर की विभिन्न संस्थाओं ने केक काटकर मनाया फोटोग्राफी दिवस
बीकानेर। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बीकानेर में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। एसोसिएशन ऑफ प्रेस एंड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स (AP3I) ने अपने रजत जयंती वर्ष की शुरुआत की, वहीं जगदम्बा फोटो मार्केट एसोसिएशन और फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ ने भी केक काटकर इस दिन को मनाया।
जिला उद्योग संघ परिसर में आयोजित AP3I के कार्यक्रम में बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने फोटोग्राफी दिवस पर केक काटकर संस्था के 25वें वर्ष की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारका प्रसाद पचीसिया (अध्यक्ष, जिला उद्योग संघ) ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण राघव थे।
संस्था के अध्यक्ष अज़ीज़ भुट्टा ने बताया कि पूरे वर्ष साहित्यिक, शिक्षण एवं प्रशिक्षण जैसे आयोजन किए जाएंगे। महासचिव मनीष पारीक ने जानकारी दी कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन भी इस मौके पर हुआ। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक संजय पुरोहित ने किया।
कार्यक्रम में संरक्षक अशोक अग्रवाल, प्रदीप सिंह चौहान, वरिष्ठ सदस्य राकेश शर्मा, बी.जी. बिस्सा, विक्रम जागरवाल, आलम सिंधी, अमित अग्रवाल, गणेश, वाजिद अली, अजीम भुट्टा, अंकित बिस्सा, पंकज शर्मा, जावेद, फिदा हुसैन, सावन पारीक सहित कई फोटोग्राफर मौजूद रहे।
दिनेश गुप्ता को स्वर्ण पदक
जगदम्बा फ़ोटो मार्केट एसोसिएशन द्वारा भी विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता को प्रथम पुरस्कार (स्वर्ण पदक व ₹21,000/-) मिलने पर उन्हें सम्मानित किया गया। गुप्ता का सम्मान पुष्पमाला, स्मृति चिन्ह और गुलदस्ते भेंट कर किया गया।
फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ का कार्यक्रम
इसी कड़ी में गणपति प्लाज़ा, राजा फ़िल्म एंड इवेंट्स कार्यालय में फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, जिला बीकानेर की ओर से भी कार्यक्रम हुआ।
जिला अध्यक्ष रामप्रताप पाणेचा और सचिव सुनील धीर के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में दर्जनों फोटोग्राफरों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सदस्यों ने आपसी सौहार्द और फोटोग्राफी कला को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में शिवराज पंचारिया (फोटो जर्नलिस्ट), सुनील शर्मा (इंडिया फर्स्ट न्यूज़), मूलचंद दुगड़ (पूर्व कोषाध्यक्ष), आदिल रज़ा, जीतेन्द्र सिंह, देवकीसन जांगिड़, मनोज सोलंकी, पवन मुंधड़ा, साबिर, शाहिद, ज़फ़र राजा, गोरधन, बबलू, हिमांशु गहलोत, नीतू, तेजसिंह शेखावत, आलमगीर, जुबेर डार, फिरोज कादरी, मोनू राठौर, राजू जी, तेजसिंह चौहान, आकाश जनांगल, हामिद गोरी, विमल हटीला, अशोक उपाध्याय सहित सभी सदस्यों ने मिलकर फोटोग्राफी दिवस मनाया।
0 Comments