Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर कार्रवाई, 12 सिलेंडर सहित अवैध रिफिलिंग उपकरण जब्त

India-1stNews





बीकानेर, 11 अगस्त। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षकों ने शहर में औचक कार्रवाई करते हुए अवैध गैस रिफिलिंग के मामलों में 12 घरेलू गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मशीनें और इलेक्ट्रॉनिक कांटे जब्त किए।

ड्यूप्लेक्स कॉलोनी के पास विपुल ठाकुर को घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध रिफिलिंग करते पकड़ा गया, जिससे बीपीसीएल कंपनी के 4 सिलेंडर, एक रिफिलिंग मशीन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया गया।

इसी तरह, उदयरामसर निवासी पवन बिश्नोई को नागणेची जी मंदिर के पास अवैध रिफिलिंग करते पाए जाने पर 2 सिलेंडर, एक रिफिलिंग मशीन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किए गए। पंडित दीनदयाल सर्किल से एक गैस सिलेंडर और चूल्हा, जबकि लाभू जी का कटला (रंगारों की गली) से 5 सिलेंडर जब्त किए गए।

जब्त सामग्री आकाश गंगा इंडेन गैस एजेंसी को सुपुर्द की गई और सभी मामलों में अति. जिला मजिस्ट्रेट (शहर) न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला रसद अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार का घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग की रोकथाम अभियान लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments