बीकानेर@ शहर के बदमाशों के हौंसलें बुलन्द है, इसके चलते गुरूवार अल सुबह नया शहर थाना इलाके में दो जनों ने एक युवक को घेर कर उसके कानों में पहने सोने की बालियां लूट ली। वारदात के शिकार हुए अनुराग सोनी पुत्र मनोज सोनी निवासी सुडसर हाल निवासी शिव मंदिर के पीछे बंगला नगर ने गुरूवार सुबह मैं अपने भाई को रेलवे स्टेशन छोडने के बाद वापस घर जा रहा था, तभी सुबह करीब पांच बजे रामनाथ सदन वाली गली पारीक चौक में खड़े दो युवकों ने मुझे रोक लिया और डरा धमका कर जेबों की तलाशी ली, मेरी जेबों में कुछ नहीं मिला तो उन्होने ईंट उठा ली और ईंट से सिर फोडने का भय दिखाकर मेरे कानों में पहनी चार ग्राम सोने की बालिया उतरवा कर छील ले गये।
0 Comments