Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में नकली फैक्ट्री पर छापा, जिप्सम-नमक मिलाकर बन रही थी फर्जी उर्वरक

India-1stNews




बीकानेर। किसानों को ठगने के एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए कृषि विभाग ने सोमवार देर रात शोभासर बाइपास के पास स्थित एक जिप्सम फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां असली ब्रांड के नाम पर नकली खाद तैयार कर बाजार में बेची जा रही थी।

सूचना मिलते ही कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जयदीप कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री में तलाशी ली। इस दौरान नर्मदा सिंगल सुपर फॉस्फेट के खाली और भरे हुए कट्टे बरामद हुए। प्राथमिक जांच में सामने आया कि फैक्ट्री में जिप्सम और नमक मिलाकर कट्टों में भरा जा रहा था और इन्हें असली उर्वरक के नाम पर बाजार में बेचा जा रहा था।

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के नकली खाद से न केवल किसानों को आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि फसल उत्पादन पर भी सीधा असर पड़ता है। विभाग ने मौके से मिले सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं और फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि हाल ही में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नकली खाद बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे और खुद भी कई फैक्ट्रियों में छापेमारी कर चुके हैं। विभाग का कहना है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments