बीकानेर। भादवे माह में बाबा रामदेव जी के भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बाबा रामदेव भक्त मण्डल पैदल यात्री संघ की ओर से आगामी 18 अगस्त 2025, सोमवार को गंगाशहर में विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन रात 9:15 बजे महर्षि गौतम चौक, गंगाशहर में होगा। आयोजक समिति ने बताया कि इस भव्य जागरण में प्रसिद्ध कलाकार दौलत गरवा एंड पार्टी (नागौर), श्रवण सैनी (बीकानेर) और बाबू राणा (बीकानेर) भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं सोनू राजस्थानी (जोधपुर) की आकर्षक झांकी विशेष आकर्षण रहेगी।
आयोजकों ने बताया कि विशाल जागरण रात्रि 9:15 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर भक्त मंडल द्वारा विशेष सजावट एवं धार्मिक कार्यक्रम होंगे। वहीं 22 अगस्त को संघ की रवानगी बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना होगी।
संघ पदाधिकारी श्री मोहन ने बताया कि जो भी भक्त बाबा रामदेव जी की पैदल यात्रा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे अपना नाम भक्त मंडल के कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं।
इस अवसर पर समिति के श्री मोहन, मदन लाल, बजरंग, तारा चन्द, सुनील नागल/अशोक नागल, गोपाल, करण, पिंटू कल्ला, ऋषिराज सिंह भाटी सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
क्षेत्र में बाबा रामदेव जी के इस भव्य जागरण को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
0 Comments