Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में शर्मनाक मामला : पति ने पत्नी की नग्न तस्वीरें फेसबुक-इंस्टा पर डालीं, विरोध करने पर निकाला घर से

India-1stNews




बीकानेर@ पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोलायत के गुड़ा निवासी एक युवती ने अपने पति पर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का गंभीर आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी 28 जुलाई 2024 को हनुमानगढ़ निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाह के कुछ ही दिनों बाद युवक का असामान्य व्यवहार सामने आने लगा। आरोप है कि वह पति-पत्नी के बीच संबंधों के दौरान चुपके से अश्लील वीडियो और नग्न तस्वीरें बनाता और उन्हें फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देता।

जब पत्नी ने इस पर विरोध किया तो आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, पीड़िता ने अपने ससुराल पक्ष पर भी दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की रिपोर्ट पर बज्जू पुलिस थाने के एसएचओ आलोक सिंह ने जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments