बीकानेर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रानी बाजार क्षेत्र से एक युवक का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता से साढ़े तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। हालांकि, कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक को महज 12 घंटे में सुरक्षित छुड़ा लिया गया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामले के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र निवासी राजेश कुमार के 20 वर्षीय बेटे मोहित को 15 अगस्त की शाम कुछ युवकों ने रानी बाजार से अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपी उसे नागौर जिले के सुरपालिया गांव ले गए और वहीं से फोन कर परिजनों से साढ़े तीन करोड़ की फिरौती मांगी।
अचानक हुई इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। रात करीब सवा नौ बजे परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गई। एसएचओ जसवीर कुमार के नेतृत्व में तीन दलों में कुल 10 पुलिसकर्मी नागौर के लिए रवाना हुए। इस दौरान राजेश कुमार को पुलिस के निर्देश पर अपहरणकर्ताओं से लगातार संपर्क में रखा गया और फिरौती की रकम पर बातचीत की गई।
काफी बातचीत के बाद आरोपी 50 लाख रुपए पर राजी हो गए और सुरपालिया गांव के एक खेत पर लोकेशन दी। योजना के तहत पुलिस तीन दिशाओं से खेत पर पहुंची, लेकिन पुलिस की गाड़ियां देखकर अपहरणकर्ताओं ने युवक को गाड़ी से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए।
पुलिस ने मोहित को सुरक्षित छुड़ा लिया है। वहीं, अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
0 Comments