बीकानेर@ देशनोक वार्ड संख्या 16 में सोमवार दोपहर एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और परिवारजन गहरे सदमे में हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राकेश नाई (पुत्र जगदीश राम नाई) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह घर के कमरे में गया और कुछ समय बाद जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने दरवाज़ा खोला। अंदर देखा तो राकेश पंखे से लटकता मिला। आनन-फानन में परिजनों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई अनिल नाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि राकेश पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और अवसाद में था। वह परिवार के सदस्यों से भी ठीक तरह से बातचीत नहीं कर रहा था। प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे मानसिक अवसाद कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राकेश मिलनसार स्वभाव का था और घटना से हर कोई स्तब्ध है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
0 Comments