Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पांच लाख रुपए के मोबाइल चोरी का मामला सुलझा, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार

India-1stNews



बीकानेर के खाजूवाला में हाल ही में हुई बड़ी मोबाइल चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दुकान का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपए कीमत के मोबाइल चोरी किए गए थे।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी लेखराज नायक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी मुरली अभी फरार है। गिरफ्तारी के बाद लेखराज मीडिया के सामने आते ही कान पकड़ माफी मांगने लगा।

अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने 15 एंड्रॉइड मोबाइल और 15 चार्जर बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 15 से 20 हजार रुपए तक है। अनुमान है कि फरार आरोपी से बड़ी संख्या में महंगे मोबाइल बरामद हो सकते हैं।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत के नेतृत्व में एएसआई महेंद्र सिंह मीणा, हेड कॉन्स्टेबल धारासिंह मीणा और कॉन्स्टेबल अमरजीत सिंह गिल की अहम भूमिका रही।




Post a Comment

0 Comments