Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन नॉनवेज पर पूरी तरह रोक

India-1stNews



जयपुर। राज्य सरकार ने धार्मिक पर्वों को देखते हुए पूरे प्रदेश में नॉनवेज बिक्री पर रोक लगाने का अहम निर्णय लिया है। सरकार ने आदेश जारी कर बताया कि 28 अगस्त (पर्युषण पर्व) और 6 सितंबर (अनंत चतुर्दशी) को प्रदेशभर में बूचड़खाने, मटन–चिकन और अंडे की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।

इस बार सरकार ने पहली बार अंडे की दुकानों को भी बंद करने का निर्णय लिया है। पिछले वर्षों में अंडे की दुकानों को छूट दी जाती रही थी, लेकिन इस बार धार्मिक संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए इन्हें भी प्रतिबंध के दायरे में शामिल किया गया है।

स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, संबंधित नगर निकाय और जिला प्रशासन को सख्ती से पाबंदी लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

धार्मिक संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम समाज में सद्भावना और परंपराओं के सम्मान की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।


Post a Comment

0 Comments