बीकानेर@ खाजूवाला थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के दुकानदार रघुवीर कुम्हार (40) मंगलवार सुबह 11:30 बजे से लापता हैं। घरवालों को उनका एक लेटर मिला है, जिसमें उन्होंने पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लेटर में लिखा –
“मेरी बीवी मुझे मार डालेगी। रात को भी कोशिश की। मुझे इसके हाथ से नहीं मरना है। इसलिए मैं जा रहा हूं। मेरी बात किसी ने नहीं सुनी। मेरी बर्बादी का कारण मेरे ससुराल वाले हैं – मेरी सास, साले पालाराम और बृजलाल। मुझे ढूंढना मत।”
परिजनों ने थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। खबर लिखे जाने तक दुकानदार का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।
0 Comments