Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

देशनोक मंदिर भूमि पर अतिक्रमण का आरोप, मंत्री कुमावत ने दिए सख्त निर्देश

India-1stNews



बीकानेर, 19 अगस्त 2025। श्री चतुर्भुज भगवान मंदिर, देशनोक की भूमि विवाद को लेकर चौपाणी ब्राह्मण समाज संघर्ष समिति ने देवस्थान, गौपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री  जोराराम कुमावत को बीकानेर सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपा।

संघर्ष समिति के महामंत्री अविनाश उपाध्याय की अनुशंसा पर अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय और अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र को समिति के संरक्षक एवं समाजसेवी रमेश कुमार उपाध्याय ने मंत्री महोदय को सौंपा।

ज्ञापन की मुख्य बातें

  • मंदिर भूमि पर कुछ समाजकंटकों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध बिक्री और संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का प्रयास।
  • आरोप कि देशनोक नगर पालिका चेयरमैन व कुछ पार्षद भूमाफियाओं की मदद कर रहे हैं।
  • पुलिस द्वारा मंदिर संपत्ति सत्यापन के लिए नगर पालिका से प्रमाण पत्र मांगा गया, लेकिन ई.ओ. के अवकाश का हवाला देकर टालमटोल।
  • समिति का आरोप कि देशनोक नगर पालिका में भ्रष्टाचार और मिलीभगत चरम पर है।

मंत्री की प्रतिक्रिया

मंत्री जोराराम कुमावत ने पूरे मामले पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि देवस्थान अथवा सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर भाजपा बीकानेर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, एडवोकेट अशोक प्रजापत, भाजपा नेता दिलीप पूरी, रविकांत उपाध्याय, आसूजी प्रजापत, बस यूनियन अध्यक्ष मनोज कुमार माहेर, एडवोकेट भवानी जाजड़ा, पवन उपाध्याय, भंवरलाल, कृष्ण शर्मा, कुशलचंद, मनोज उपाध्याय सहित अनेक सनातनप्रेमी उपस्थित रहे।

सभी ने मंत्री महोदय को सहयोग एवं तत्परता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।




Post a Comment

0 Comments