बीकानेर@ इंस्टाग्राम पर अलग-अलग आईडी बनाकर युवतियों को लगातार मैसेज करना एक युवक को भारी पड़ गया। खाजूवाला थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाने के एएसआई रावताराम ने बताया कि गिरफ्तार युवक कमल कुमार (19 वर्ष), निवासी शक्ति नगर, खाजूवाला है। आरोपी लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवतियों को मैसेज करता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशीली गोलियों का भी आदी है। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर मामला पुलिस तक पहुंचा।
एएसआई रावताराम ने कहा कि मनचले व आवारागर्दी करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments