Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: आपसी रंजिश में विवाहिता से दुष्कर्म और ब्लैकमेल का मामला दर्ज

India-1stNews




बीकानेर@ कोलायत थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पीड़िता के ही गांव का रहने वाला है। पहले आरोपी पीड़िता को बार-बार इशारे करता था। इस पर पीड़िता के पति और ससुर ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की, जिसके बाद आरोपी ने रंजिश रखना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व आरोपी ने उसे अकेला पाकर जबरन दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करने लगा।

पीड़िता के अनुसार, 18 अगस्त को जब वह अकेली खड़ी थी तो आरोपी उसे जबरदस्ती अपने बांहों में लेकर पड़ोस के एक घर में ले जाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे छुड़वाया।

पीड़िता की शिकायत पर कोलायत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments