नयाशहर थाना इलाके में फिर चाकूबाजी
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह वारदात कोठारी अस्पताल के पास हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया।
घायल की पहचान सुनील के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गोकुलधाम के पास सुनील पर अज्ञात जनों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले की असल वजह क्या थी, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि सुनील के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हमला किया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।
सप्ताह में तीसरी वारदात
- नयाशहर थाना इलाके में दूसरी चाकूबाजी की घटना
- कुछ दिन पहले कोठारी अस्पताल के पीछे डिलीवरी बॉय पर हमला
- रविवार रात कोटगेट थाना इलाके में तीन युवकों पर चाकू से हमला
- अपराध पर कंट्रोल के दावों के बावजूद वारदातों में बढ़ोतरी
0 Comments