श्रीगंगानगर/बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेंज स्पेशल टीम ने श्रीगंगानगर पुलिस के सहयोग से नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शुक्रवार देर शाम जस्सासिंह मार्ग पर दबिश देकर तीन शातिर तस्करों को दबोचा। उनके कब्जे से 128 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (नंबर RJ 13 BB 3450) को भी जब्त किया गया है।
महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा के निर्देशन और एसपी श्रीगंगानगर के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली श्रीगंगानगर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- जितेंद्र उर्फ सोनू (23) पुत्र सतपाल सिंह, निवासी सुखमेनपुरा, थाना समेजाकोठी।
- जगतार सिंह (27) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी घमूड़वाली।
- सरबजीत सिंह (25) पुत्र सतनाम सिंह, निवासी अनूपगढ़।
पुलिस टीम
रेंज स्पेशल टीम प्रभारी उपनिरीक्षक देवीलाल सहारण, उपनिरीक्षक रामेश्वर विश्नोई, हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल अवतार सिंह, आरीफ हुसैन और आत्माराम ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस के अनुसार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही नशे के इस नेटवर्क का पूरा भंडाफोड़ किया जाएगा।
0 Comments