Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर जेल में बड़ा बदलाव : सुमन मालीवाल का प्रमोशन, अभिषेक शर्मा बने नए अधीक्षक

India-1stNews



बीकानेर/जयपुर@ राजस्थान सरकार ने शनिवार को कारागार विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसमें 34 जेल अधिकारियों का तबादला और पदोन्नति की गई। इस फेरबदल का सबसे अहम असर बीकानेर सेंट्रल जेल पर पड़ा है।

बीकानेर सेंट्रल जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल को पदोन्नति देकर डीआईजी जेल रेंज जयपुर बनाया गया है। वहीं, प्रशासनिक आधार पर अभिषेक शर्मा को नया अधीक्षक सेंट्रल जेल बीकानेर नियुक्त किया गया है।

अन्य प्रमुख तबादले और पदोन्नतियाँ

  • मोनिका अग्रवाल को डीआईजी जेल रेंज जयपुर से स्थानांतरित कर डीआईजी जेल मुख्यालय जयपुर लगाया गया।
  • राजेन्द्र कुमार, अधीक्षक सेंट्रल जेल कोटा, को पदोन्नति पर डीआईजी जेल रेंज उदयपुर नियुक्त किया गया।
  • राकेश मोहन शर्मा, अधीक्षक सेंट्रल जेल जयपुर, को पदोन्नति पर डीआईजी जेल रेंज जोधपुर पदस्थापित किया गया।

सेंट्रल जेल अधीक्षक स्तर पर

  • आर. अनंतेश्वर – अधीक्षक सेंट्रल जेल अजमेर
  • शिवेंद्र कुमार शर्मा – अधीक्षक सेंट्रल जेल अलवर
  • प्रमोद सिंह – अधीक्षक सेंट्रल जेल जयपुर
  • भैरु सिंह राठौड़ – अधीक्षक सेंट्रल जेल कोटा
  • महावीर प्रसाद मीणा – अधीक्षक सेंट्रल जेल श्रीगंगानगर

जिला जेल अधीक्षक स्तर पर

वैभव भारद्वाज (जयपुर), निरंजन शर्मा (झालावाड़), नरेंद्र स्वामी (चित्तौड़गढ़), योगेश तेज़ी (हनुमानगढ़), जयवर्धन सिंह (टोंक), पृथ्वी सिंह कविया (बारां), पारस मल (श्यालावास), सम्पति (सवाई माधोपुर), इन्द्र कुमार (सीकर), सुरेश मीणा (बांसवाड़ा), सौरभ स्वामी (प्रतापगढ़), सुमन कुमारी मीणा (धौलपुर) और शैलेन्द्र फौजदार (भीलवाड़ा) को अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

उप अधीक्षक स्तर पर

मुक्ति यादुवंशी (महिला सुधारगृह जयपुर), सरोज बिश्नोई (जेल मुख्यालय जयपुर), जगदीश प्रसाद पूनिया (जेल प्रशिक्षण संस्थान अजमेर), रोहित कौशिक (कोटा), रमाकांत शर्मा (जेल मुख्यालय जयपुर), राजेश योगी (चूरू), रामकिशन मीणा (करौली), राज महेन्द्र (नागौर), सुमेर सिंह गुर्जर (जयपुर), श्रीमोहन मीणा (उदयपुर) और विल्सन शर्मा (जेल मुख्यालय जयपुर) को पदस्थापित किया गया है।



Post a Comment

0 Comments