बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में ससुर ने अपने जंवाई पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप लगाया है। कोटगेट निवासी गणेश पंवार ने थाने में दी शिकायत में बताया कि उनके जंवाई सन्नी ने स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के लिए उनसे 3 लाख रुपये उधार लिए थे। इसके बाद किश्त भरने के लिए दो बार 40-40 हजार रुपये और उधार मांगे, इस तरह कुल 3 लाख 80 हजार रुपये दिए गए।
शिकायत के अनुसार, जब पैसे वापस मांगे गए तो सन्नी ने रुपये लौटाने से इनकार कर दिया और उनकी बेटी के साथ मारपीट की। यह घटना 14 जुलाई को रामदेव मंदिर के पास हुई बताई जा रही है। पुलिस ने ससुर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments