Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

ब्रह्मास्त्र क्लब ने जीता महर्षि दधीचि जयंती क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

India-1stNews



बीकानेर। दाधीच ब्राह्मण समाज संपत्ति ट्रस्ट, बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव 2025 के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

फाइनल में किंग्स इलेवन और ब्रह्मास्त्र आमने-सामने थे। टॉस जीतकर किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी शुरुआत निराशाजनक रही। मोहित दाधीच (4 रन) और कप्तान शैलेश तिवारी (1 रन) जल्दी ही आउट हो गए। मध्यक्रम में निपुण ने संघर्षपूर्ण 32 रन बनाए और टुक-टुक ने 15 रनों का योगदान दिया। निर्धारित 12 ओवरों में किंग्स इलेवन 63/4 रन ही बना सकी।

ब्रह्मास्त्र की ओर से दिनेश असोपा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए, जबकि कानू और जयंत शर्मा ने 1-1 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रह्मास्त्र ने दमदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 30 रन की पारी खेली और टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। उनके साथी निखिल तिवारी ने नाबाद 23 रन बनाए। आखिर में कुणाल दाधीच ने चौका लगाकर जीत सुनिश्चित की। ब्रह्मास्त्र ने 9.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 65 रन बनाते हुए 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।

फाइनल के बाद समापन समारोह में ट्रस्ट के सदस्य नारायण जोशी, गोपाल मिश्रा, दयानिधि तिवाड़ी, रामदेव ओझा, वैभव दाधीच सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस दौरान दिनेश काकड़ा, कमल किशोर तिवाड़ी, गायक नवलकिशोर तिवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष मगनलाल ओझा, शिवप्रकाश बहड़, राजेश आसोपा और रजत ओझा भी विशेष अतिथि रहे।

पूरी सीरीज में अंपायर जितेन्द्र मोदी, रामेश्वर जोशी, राजकुमार बहड़, गौरव आसोपा और शांतिलाल शर्मा ने सराहनीय भूमिका निभाई।

रोमांचक फाइनल के साथ महर्षि दधीचि जयंती 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ और ब्रह्मास्त्र टीम ने विजयी बनकर इतिहास रच दिया।



Post a Comment

0 Comments