Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

हत्याकांड के आरोपी की तलाश में बीकानेर पहुंची पटना पुलिस, दो दिन तक की छानबीन बेनतीजा

India-1stNews



बीकानेर@ बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में हुए संगीन हत्याकांड के मुख्य आरोपी की तलाश में पटना पुलिस की टीम बीकानेर पहुंची। यहां करणी औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में आरोपी के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने दो दिन तक लगातार छानबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

जानकारी के अनुसार हत्याकांड की जांच में जुटी पटना पुलिस को इनपुट मिला था कि वारदात में शामिल मुख्य आरोपी बीकानेर के करणी औद्योगिक क्षेत्र की किसी फैक्ट्री में श्रमिक बनकर काम कर रहा है। इस पर टीम ने एमपी नगर थाना पुलिस की मदद से इलाके की कई फैक्ट्रियों में आरोपी की तलाश की।

इस दौरान पुलिस ने करणी औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कई बिहारी श्रमिकों से पूछताछ भी की। लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिलने पर पटना पुलिस सोमवार देर अपराह्न वापस लौट गई।

एमपी नगर थाना सीआई विजेंद्र सीला ने बताया कि पटना पुलिस को आशंका थी कि आरोपी श्रमिक बनकर इलाके में रह रहा है। लेकिन आरोपी यहां डिटेन नहीं हुआ, इस कारण टीम को वापस लौटना पड़ा।



Post a Comment

0 Comments