बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर ताश के पत्तों और पर्ची सट्टा खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई थानाधिकारी सुश्री कविता पुनिया के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में रामपुरा बस्ती निवासी 65 वर्षीय सुखदेव नाई, नत्थूसर गेट निवासी 46 वर्षीय अशोक स्वामी, हनुमान हत्था निवासी 42 वर्षीय राकेश ब्राह्मण, स्वामी मोहल्ला निवासी 41 वर्षीय विल्सन साध, रतन सागर कुआं निवासी 56 वर्षीय राजेंद्र सिंह, चौखूंटी फाटक निवासी 44 वर्षीय राजकुमार कुम्हार, नत्थूसर बास निवासी 43 वर्षीय कैलाश माली, रानीसर बास निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद फिरोज और नाल निवासी 42 वर्षीय अन्नाराम मेघवाल शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से 45,960 रुपये नकद जब्त किए।
कार्रवाई में उपनिरीक्षक राकेश गोदारा, हैड कांस्टेबल पांचाराम, शीशराम, महिपाल सिंह, रामचंद्र, कांस्टेबल हेमराज, पुरुषोत्तम, नरेश, भवानी सिंह और रूपाराम शामिल रहे।
0 Comments