Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीता, फाइनल में पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत

 


दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत कायम रखी। यह भारत का नौवां एशिया कप खिताब है।

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई।

  • पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।
  • भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 4 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

तिलक वर्मा बने हीरो

147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दबाव झेलते हुए संयमित खेल दिखाया।

  • युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की बेहतरीन पारी खेली।
  • अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को विजयी बनाया।

भारत ने लक्ष्य को 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया और मैच पांच विकेट से अपने नाम किया।

रिकॉर्ड

इस जीत के साथ भारत ने 9वीं बार एशिया कप खिताब जीतकर एशियाई क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित की।



Post a Comment

0 Comments