Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बाफना स्कूल में 7:20 बजे बाद गेट बंद, कई छात्र रह गए बाहर

India-1stNews



बीकानेर@ गुरुवार सुबह गंगाशहर रोड स्थित सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी (बाफना स्कूल) में गुरुवार को नया नज़ारा देखने को मिला। रोज़मर्रा की तरह सामान्य सुबह इस बार तनाव भरी बन गई, जब स्कूल प्रशासन ने सुबह 7:20 बजे मुख्य गेट बंद कर दिए

अचानक गेट बंद होने से कई छात्र बाहर ही रह गए। कुछ छोटे बच्चे रोने लगे तो कई अभिभावक परेशान खड़े रहे। स्कूल के गेट के बाहर वैन, टैक्सी और दुपहिया वाहनों का जमघट लग गया, जिससे वहाँ से गुजरने वाले लोग भी हैरान रह गए।

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह नियम बच्चों में समय की पाबंदी की आदत डालने के लिए लागू किया गया है। वहीं, अभिभावकों का मानना है कि इतनी सख़्ती से बच्चों पर दबाव बढ़ सकता है।

यह घटना अभिभावकों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोग इसे अनुशासन के लिए ज़रूरी मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि इससे छोटे बच्चों को मानसिक तनाव हो सकता है। स्कूल की ओर से एक दिन पहले ही बच्चों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था, फिर भी अभिभावकों ने आने में लेट कर दी तो ये नजारा बन गया।







Post a Comment

0 Comments