India-1stNews
बीकानेर@ लंबे समय से टूटा पड़ा रियासतकालीन पब्लिक पार्क एंट्री गेट आखिरकार अब हेरिटेज लुक में नज़र आएगा। पूर्व पार्षदों द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार को इसका कोटेशन तैयार कर लिया गया।
बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) के अधिशाषी अभियंता नरेश मीणा ने पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई को जानकारी दी कि गेट की मरम्मत पर करीब 58 लाख रुपये से अधिक खर्च होगा। कार्य को मूल स्वरूप में पुनर्निर्मित करने के लिए जल्द निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पांच दिन का अल्टीमेटम
गौरतलब है कि गुरुवार को पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई और प्रफुल्ल हटीला ने मौके से एक वीडियो जारी कर प्रशासन को पाँच दिन का अल्टीमेटम दिया था। चेतावनी दी गई थी कि यदि गेट की मरम्मत नहीं की गई तो आंदोलन कर अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। इस दबाव के बाद ही प्रशासन सक्रिय हुआ और शुक्रवार को अधिकारियों ने मौका मुआयना कर कोटेशन तैयार करवाया।
“संघर्ष की जीत”
पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई ने इसे संघर्ष की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार आवाज उठानी पड़ती है, तभी प्रशासन जागता है। आगे भी यदि ज़रूरत पड़ी तो वह जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
0 Comments