Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

वंदे भारत का तोहफ़ा: बीकानेर-दिल्ली कैंट के बीच तेज़ रफ्तार सफर की शुरुआत

India-1stNews



बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे की बहुप्रतीक्षित बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से वर्चुअल माध्यम से करेंगे। ट्रेन का नियमित संचालन 28 सितंबर से शुरू होगा।

ट्रायल के दौरान जो वंदे भारत ट्रेन बीकानेर आई थी वह केसरिया रंग में थी, जबकि अब संचालन के लिए पहुंचे नए रैक का नीला और सफेद संयोजन यात्रियों को आकर्षित करेगा। यह रैक वर्तमान में लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ा है।

6 घंटे 15 मिनट में बीकानेर से दिल्ली

नई वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलाई जाएगी।

  • सुबह 5:40 बजे बीकानेर से रवाना होकर 11:55 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
  • वापसी में शाम 4:45 बजे दिल्ली से रवाना होकर रात 11:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में होगा।
कुल 448 किमी का सफर ट्रेन महज 6 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। वर्तमान में चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में यह यात्रा 45 मिनट से 1 घंटे तक तेज होगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस

  • 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बा
  • 360 डिग्री घूमने वाली आरामदायक सीटें
  • ऑटोमेटिक दरवाजे और हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग
  • जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे और फायर कंट्रोल सिस्टम
  • यात्रियों के लिए मिनी पेंट्री, हॉट केस, डीप फ्रीजर, बॉटल कूलर और हॉट वॉटर बॉयलर


श्रीडूंगरगढ़ को भी मिला ठहराव

श्रीडूंगरगढ़ में भी ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भेजे गए पत्र के बाद यह मांग पूरी हुई। इससे यात्रियों को सीधा लाभ और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

यह ट्रेन न केवल बीकानेर बल्कि पूरे उत्तर-पश्चिम राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों के लिए तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का नया विकल्प साबित होगी।




Post a Comment

0 Comments