बीकानेर। जिलेभर में जुआरियों और सट्टोरियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक ही दिन में 14 मुकदमे दर्ज कर कुल 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 65,830 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
महा निरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज हेमंत कुमार झांझड़ और जिला पुलिस अधीक्षक कोमल सिंह सागर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमनाथ तिवाड़ी की देखरेख में चलाए जा रहे इस अभियान में जिलेभर की पुलिस सक्रिय रही।
पुलिस टीमों ने नयाशहर, गंगाशहर, कोटगेट, खाजूवाला और बीछवाल थाना क्षेत्रों में दबिश दी। इस दौरान कई जगह जुआ खेलते व सट्टे की पर्ची काटते लोगों को पकड़ा गया।
अभियान का मकसद जिले में जुआ-सट्टे की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
0 Comments