बीकानेर। एक विवाहिता ने अपने पति और जेठ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। विवाहिता ने बताया कि उसका पति उसके साथ एक अंतरंग वीडियो बनाया और बाद में उसे वायरल कर दिया। इस हरकत से उसकी लज्जा भंग हुई और सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा।
प्रार्थिया ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका पति और जेठ लगातार उसे धमकाते और मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। विवाहिता ने कहा कि यह घटना 25 अगस्त से लेकर अब तक घटित घटनाक्रम से जुड़ी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments