India-1stnews
बीकानेर। पुगल रोड पर बजरंग धोरा के सामने देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन बेकाबू होकर पलट गया। हादसे के बाद जोरदार धमाका और चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।
घटना में गंभीर रूप से घायल अभिषेक पुत्र सुरेश सांखला (निवासी नत्थुसर बास) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं श्रीयश पुत्र किरण कुमार सांखला, मनीष पुत्र सुरजाराम सुथार और विजय चौहान पुत्र हरिसिंह चौहान घायल हो गए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक कारण के रूप में स्कॉर्पियो का टायर फटना सामने आया है।
0 Comments