Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर के विष्णु गोदारा का राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

India-1stnews



बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेरूणा (श्रीडूंगरगढ़) में 22 से 25 सितम्बर तक आयोजित 69वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता में अरुणोदय विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर के 17 व 19 वर्ष वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय के छात्र विष्णु गोदारा (पुत्र भंवरलाल गोदारा) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हासिल किया। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 26 से 29 सितम्बर तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सांवतसर में आयोजित होगा। इसके बाद राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 1 से 7 अक्टूबर तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंगलपुरा (झालावाड़) में होगी।

चयन की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। संस्था निदेशक रामचंद आचार्य, संचालक अभिषेक आचार्य, कोच भागीरथ वर्मा और समस्त स्टाफ ने छात्र का स्वागत किया और शुभकामनाएँ दीं।



Post a Comment

0 Comments