Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

फेसबुक-इंस्टाग्राम पर मशहूर इन्फ्लुएंसर निकली कानून तोड़ने वाली, बहन करिश्मा संग पुलिस के हत्थे चढ़ी

India-1stNews



“बीकानेरी गर्ल” सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार — ठेला संचालक से मारपीट का मामला, सदर थाना पुलिस की कार्रवाई



बीकानेर। सदर थाना पुलिस ने शहर में “बीकानेरी गर्ल” नाम से मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मोनिका राजपुरोहित और उसकी बहन करिश्मा राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है। मामला ठेला संचालक के साथ मारपीट और शांति भंग से जुड़ा हुआ है।

थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद कार्रवाई की गई। दोनों बहनों को पुलिस ने दबोचकर गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

सोशल मीडिया पर मशहूर, थाने में पहुँचीं
मोनिका राजपुरोहित “बीकानेरी गर्ल” नाम से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उसके हजारों फॉलोअर्स हैं। स्थानीय स्तर पर वह इवेंट्स और वीडियोस में अक्सर नजर आती थी। लेकिन ठेला संचालक से झगड़े और मारपीट के चलते मामला पुलिस तक जा पहुँचा और अब वह चर्चा में है।

घटना का पूरा विवरण

14 सितम्बर की रात होटल ढोला मारू के सामने फास्ट-फूड का ठेला लगाने वाली 50 वर्षीय महिला रेखा मुखेजा और उनके पुत्र अभिनव ने पुलिस को बताया कि ठेले पर आए शैलेन्द्र नामक युवक की अभिनव से कहासुनी हो गई। इसके बाद शैलेन्द्र ने मोनिका राजपुरोहित उर्फ बीकानेरी गर्ल, बीकानेरी क्वीन और दो अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया।

आरोप है कि मौके पर पहुंचे सभी लोगों ने मिलकर रेखा और अभिनव पर हमला कर दिया। रेखा को थप्पड़ मारे, बाल खींचे और जान से मारने की कोशिश की गई। वहीं अभिनव के सिर पर लाठी से वार किया गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा।मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और जाते-जाते पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने मोनिका राजपुरोहित उर्फ बीकानेरी गर्ल, करिश्मा राजपुरोहित उर्फ बीकानेरी क्वीन, शैलेन्द्र और दो अन्य युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।




Post a Comment

0 Comments