बीकानेर में डॉक्टर को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी विष्णु साध को राउंडअप किया है।
बीकानेर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल को आरोपी द्वारा धमकी देकर रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में डॉक्टर अग्रवाल द्वारा नयाशहर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपी को दबोच लिया गया। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को पकड़ लिया था। अब इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
0 Comments