बीकानेर। त्योहारों का दिन रिश्तों में मिठास घोलने के लिए माना जाता है, लेकिन भुट्टों का बास इलाके में शुक्रवार की शाम एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। करवा चौथ के मौके पर पति ने ही पत्नी की जिंदगी पर वार कर दिया।
सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली सलमा बानो पर उसके पति मेहताब ने गुस्से में आकर कमरे में बंद कर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। इतना ही नहीं, आवाज बाहर न जाए इसके लिए उसके मुँह में कपड़ा ठूँस दिया। पत्नी को मृत समझकर मेहताब मौके से फरार हो गया।
दरवाजे पर फैला खून देखकर पड़ोसियों को शक हुआ। जब वे अंदर पहुँचे तो सलमा खून से लथपथ हालत में पड़ी थी और सांसें चल रही थीं। तुरंत उसे पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ICU में भर्ती किया।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही मेहताब अपनी पत्नी से मारपीट करता रहा है। 2014 में हुई शादी से तीन बच्चे भी हैं। फिलहाल आरोपी पति फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments