बीकानेर। दीपावली के त्योहार पर शहर में जुए के बढ़ते दौर को देखते हुए पुलिस अब सख़्त मोड में आ गई है। इसी क्रम में गंगाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलम सिटी स्थित एक फ्लैट में जुआ खेलते छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ₹43,000 नकद, ताश की गड्डियाँ और एक आरोपी के कब्जे से 71 ग्राम अफ़ीम भी बरामद की है।
गंगाशहर थाना प्रभारी मोनिका चारण को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलम सिटी के फ्लैट नंबर 742 में जुआ चल रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद SHO मोनिका चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। फ्लैट में मौजूद छह व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
मौके से जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में ओमप्रकाश लखारा के पास से 71 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS Act की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया। जबकि अन्य पांचों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3/4 RP(G)O और धारा 112 बीएनएस 2023 के तहत कार्रवाई की गई।
थाना अधिकारी ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान शहर में जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जुआ, सट्टा या मादक पदार्थों की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बीएनएस के नवीनतम प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments