बीकानेर। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर नया शहर पुलिस ने बीते चौबीस घंटों जुएबाजी के ठिकानों पर दबिश देकर छह जुआरियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से ताश के पत्ते, नगदी और अवैध देशी शराब के पव्वे भी बरामद किये।
सीआई नया शहर कविता पूनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जुआरियों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पाबूबारी निवासी धर्मेश पुत्र मातादीन वाल्मिकी, लालगुफा निवासी मुरारीलाल पुत्र शंकरलाल वाल्मीकी, विनोबा बस्ती निवासी उमाशंकर पुत्र सोहनलाल वाल्मिकी, सर्वोदय बस्ती निवासी अंकित पुत्र मोहनलाल वाल्मिकी, प्रताप बस्ती निवासी शनि पुत्र पुनमचंद वाल्मिकी को हिरासत में लेकर इनके कब्जे से 5220 नगदी जब्त की।
कार्यवाही के दौरान मौके पर अवैध देशी शराब बेच रहे चौंखूटी क्षेत्र निवासी जितेन्द्र पुत्र मुकेश नायक को भी हिरासत में लिया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसआई राकेश गोदारा, एएसआई नरेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल अजय कुमार, शेरसिंह, कांस्टेबल राहुल, राजाराम और कलवीर शामिल थे।
0 Comments