बीकानेर@ नशा माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिये चलाये गये अभियान के तहत मंगलवार को नोखा पुलिस ने कार्यवाही कर एक एमडी सप्लायर को धर दबोचा।
सीआई नोखा अरविन्द भारद्वाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्यवाही में थाना पुलिस की टीम ने नोखा कस्बे के मेघवाल मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार पुत्र स्व भंवराराम को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 72 ग्राम एमडी जब्त की जिसकी किमत करीब तीन लाख आंकी गई है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुरेश भादू, कांस्टेबल सतीश मूण्ड, मूलाराम, जेठू सिंह, रामेश्वर और बलबीर शामिल थे।
0 Comments