Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और कार की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल

India-1stNews




बीकानेर के निकल रहे भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर जिंदा चल गया। वहीं कार में सवार सरकारी टीचर की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे नापासर थाना क्षेत्र के रायसर गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सरकारी टीचर का परिवार कार में सवार था। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए।

कार ने ट्रक को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार सरकारी टीचर संतोष कुमार अपने परिवार के साथ बाड़मेर गए थे। वे लूणकरणसर के रहने वाले थे। अर्टिगा कार में उनकी पत्नी जमना देवी के साथ रिश्तेदार दिनेश रामचंद्र और ज्योति भी थे।

रायसर गांव के पास पहुंचते ही उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर होते ही कार और ट्रक में आग लग गई। इसमें ट्रक ड्राइवर लूणकरणसर निवासी कालूराम ओझा जिंदा जल गया।

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल किशन सिंह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। इससे पहले वहां मौजूद लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाल लिया था।

इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस ने बताया कि संतोष और उनका परिवार बाड़मेर से लूणकरणसर लौट रहे थे। संतोष की पोस्टिंग करणीसर गांव में थी।

हादसे के बाद कार सवार सभी घायलों को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया था।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नींद की झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ। अचानक आई झपकी की वजह से संतोष की कार पीछे से ट्रक से भिड़ गई और दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी।

Post a Comment

0 Comments