Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर से फरार होकर अहमदाबाद में मनोज नाम से बना ली थी नई पहचान

India-1stNews



बीकानेर। छह साल से फरारी काट रहा बीकानेर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी उत्तम गिरी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे अहमदाबाद से दस्तयाब किया है, जहां वह मनोज नाम से नई पहचान बनाकर रह रहा था।
जानकारी के अनुसार आरोपी उत्तम गिरी पुत्र जगदीश गिरी निवासी पीथरासर (थाना पांचू) वर्ष 2020 में बीकानेर से लापता हो गया था। तब से वह अपनी मां के साथ अहमदाबाद में किराए के घर में रह रहा था। वहां उसने मनोज नाम से फर्जी आईडी तैयार करवाकर एक नई जिंदगी शुरू कर दी थी ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

थानाधिकारी नोखा श्री अरविंद भारद्वाज, थानाधिकारी कोटगेट श्री विश्वजीत सिंह, व साईबर सेल बीकानेर के श्री दीपक यादव की टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के ठिकाने का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने अहमदाबाद में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार उत्तम गिरी के खिलाफ बीकानेर जिले के अलग-अलग थानों में 9 स्थायी वारंट, स्टैंडिंग वारंट और न्यायालय से जारी वारंट लंबित थे। आरोपी का नाम पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज है।

इस कार्रवाई को महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज श्री हेमंत शर्मा, पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी नोखा श्री अरविंद भारद्वाज, थानाधिकारी कोटगेट श्री विश्वजीत सिंह, सउनि श्री दीपक यादव, सउनि श्री दिलीप सिंह, हैडकानि श्री तुलछीराम, कानि श्री श्रीराम, कानि श्री तेजाराम तथा मकानि श्रीमती संतोष शामिल रहे।




Post a Comment

0 Comments