Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में 9वां धर्मेन्द्र पुरोहित फुटबॉल गोल्ड कप 14 अक्टूबर से, 24 टीमें लेंगी हिस्सा

India-1stNews



बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति के तत्वावधान में 7 ए साइड 9वां धर्मेन्द्र पुरोहित फुटबॉल गोल्ड कप का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर तक पुष्करणा स्टेडियम में किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग के लड़कों और लड़कियों के बीच नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया के हाथों हुआ। इस अवसर पर कोच जितेन्द्र पुरोहित भी उपस्थित रहे।

आयोजन अध्यक्ष आशुतोष पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 8 बालिकाओं की और 16 बॉयज टीम शामिल हैं। सभी टीमें अपने कौशल और दमखम का प्रदर्शन करेंगी।

सचिव कमरूद्दीन ने बताया कि हर मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर मास्टर बच्ची क्लब समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भरत पुरोहित और विनोद जागा सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहेंगे।




Post a Comment

0 Comments